IPL 2018 : Chennai Super Kings vs Delhi Daredevils, Dhoni vs Iyer, Match Preview | वनइंडिया हिंदी

2018-04-29 231

Their stuttering campaign back on the rails under new skipper Shreyas Iyer, a resurgent Delhi Daredevils will play Chennai Super Kings in an crucial IPL match. While Delhi would fight for survival, CSK would be equally keen to get back to winning ways after losing by eight wickets to Mumbai Indians here on Saturday.

आईपीएल-11 का 30वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच सोमवार को पुणे में खेला जाएगा। नये कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में अपना पहला और कुल दूसरा मैच जीतने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स सोमवार को बेहदम अहम मुकाबले में शीर्ष पर चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी। दिल्ली की टीम जहां टूर्नामेंट में बने रहने की कोशिश करेगी तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स भी विजयी लय में लौटने का पूरा प्रयास करेगी। चेन्नई को पिछले मैच में मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।